आवागमनतकनीकपटनाबिग ब्रेकिंगबिहार

पटना मेट्रो परिचालन से पहले सुरक्षा मानकों की अंतिम पड़ताल पूरी

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पटना मेट्रो परियोजना ने अपने परिचालन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने पटना मेट्रो के डिपो, रॉलिंग स्टॉक और प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की अंतिम पड़ताल पूरी की। इस निरीक्षण के साथ ही मेट्रो परियोजना के शीघ्र शुरू होने की उम्मीदें मजबूत हो गई हैं।

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सह पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह ने बताया कि पटना मेट्रो न केवल शहर की परिवहन व्यवस्था को एक नया आयाम देगी, बल्कि यह राजधानी की पहचान को भी वैश्विक स्तर पर स्थापित करेगी।

उन्होंने बताया कि परियोजना के हर चरण योजना, निर्माण, संचालन और अनुरक्षण में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए पीएमआरसीएल और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के विशेषज्ञों के बीच सतत समन्वय बनाए रखा गया है।

सिंह ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पटना मेट्रो न केवल एक सुगम और सुविधाजनक परिवहन साधन बने, बल्कि यह पूरी तरह सुरक्षित भी हो। इसके लिए सभी जरूरी प्रोटोकॉल और मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने रॉलिंग स्टॉक को 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलाकर सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों की जांच की। उन्होंने डिपो और प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों में प्लेटफॉर्म, सिग्नलिंग सिस्टम, आपातकालीन निकास और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण शामिल था। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए ताकि परिचालन शुरू होने से पहले सभी कमियों को दूर किया जा सके।

निरीक्षण के बाद आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में पीएमआरसीएल की अपर प्रबंध निदेशक अभिलाषा शर्मा सहित पीएमआरसीएल और डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मेट्रो के परिचालन से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा हुई और सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।

पटना मेट्रो परियोजना बिहार की राजधानी के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। यह न केवल शहर के भीड़भाड़ वाले सड़क यातायात को कम करने में मदद करेगी, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देगी। प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत शुरू होने वाली मेट्रो सेवा शहर के प्रमुख हिस्सों को जोड़ेगी, जिससे लोगों का आवागमन तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक होगा।

पीएमआरसीएल के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा निरीक्षण के बाद अब मेट्रो के परिचालन की अंतिम तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जल्द ही ट्रायल रन और अन्य जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी, ताकि मेट्रो को आम जनता के लिए खोला जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button