Home बिग ब्रेकिंग 8 IAS अफसर हुए इधर-उधर, बख्शी को फिर मिला IPRD, शशि प्रकाश...

8 IAS अफसर हुए इधर-उधर, बख्शी को फिर मिला IPRD, शशि प्रकाश गए RIMS

रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। झारखंड सरकार ने सूबे में 8 आईएएस अफसरों को इधर-उधर करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।

राजीव लोचन बख्शी को एक बार फिर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है। वन एवं पर्यावरण विभाग से उनकी सेवा वापस लेते हुए उन्हें इस पद पर पदस्थापित किया गया है। बख्शी पूर्व में भी इस पद पर रह चुके हैं।

वहीं, सूचना जनसंपर्क निदेशक के पद पर कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह को स्थानांतरित करते हुए रिम्स के अपर निदेशक (प्रशासन) के पद पर पदस्थापित किया गया है।

कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार केके सोन अब अपने कार्य के साथ-साथ परिवहन विभाग के सचिव की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। केश्री निर्वासन को श्री कृष्ण लोक संस्थान का निदेशक बनाया गया है।

जितेंद्र कुमार सिंह को अपने कार्यों के साथ-साथ खान आयुक्त का प्रभार दिया गया है। उमा शंकर सिंह निदेशक, भू-अर्जन भू-अभिलेख एवं परिमाप बनाये गये हैं।

भुवनेश प्रताप सिंह को अपने कार्य के साथ-साथ झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। शशि प्रकाश सिंह रिम्स प्रशासन के अपर निदेशक बनाये गये हैं।

परियोजना निदेशक झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी रांची के पद पर पदस्थापित भुवनेश प्रताप सिंह को अपने कार्यों के साथ कार्यकारी निदेशक झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी रांची का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वाणिज्य कर आयुक्त आकांक्षा रंजन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक झारक्राफ्ट रांची के पद पर नियुक्त किया गया है।

शराब के नशे में धुत चालक ने चुनाव प्रचार वाहन पलटा, 4 बच्चों की दर्दनाक मौत

सौतेली बेटी से पहले शादी रचाई, फिर गोली मार कर दी हत्या, पुलिस ने पापी पिता को खदेड़कर पकड़ा

बिहार से जुड़ा आर्यन खान ड्रग्स केस, मोतिहारी जेल में बंद दो कुख्यात तस्कर को रिमांड पर लेगी एनसीबी

देखें Video: धनबाद में मिला एनाकोंडा सा एक टन का अजगर, जेसीबी से हुआ रेस्क्यू

नीजि स्कूलों में भी शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास होना जरुरी

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version