एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। बिहार में शराबबंदी के छद्म प्रचार और पुलिस-प्रशासन की काली कमाई का महज जरिया बन बन गया है। यहाँ चप्पे-चप्पे में शराब की खरीद-बिक्री हो रही है। लोग पी रहे हैं, मर रहे हैं और सरकार मुस्कुरा रही है।
खबरों के मुताबिक सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब के पीने से चार लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा गुठनी थाना के बेलौरी और बेलौर गांव की है, जहां चार लोगों की एक साथ मौत हो गई।
मृतकों के परिजनों के अनुसार सभी शराब के नशे में घर आए थे और आधी रात के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और फिर सबकी मौत हो गई।
जहरीली शराब पीने से मौत की घटना सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर और बेलौरी गांव की है। मृतकों में बेलौर गांव के मनोज राम (28), दुखहरण राम (47), अनवर मियां (45) और बेलौरी गांव के शिवजी यादव (25) शामिल हैं।
उधर हादसा की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों के भारी गुस्सा का सामना करना पड़ा। गांव वालों ने पुलिस को शव सौंपने से इंकार कर दिया और हंगामा करने लगे।
बाद में किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर प्रशासन का वहीं पुरानी प्रतिक्रिया सामने आई है कि शवों के पोस्टमार्टम आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
- ज्वेलरी चोर से 55 लाख के जेवर उड़ाने वाले ओपी प्रभारी, दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी गए जेल
- पटना के धनरुआ में पुलिस टीम और मुखिया समर्थकों में मुठभेढ़, 4 को गोली लगी, 1 की मौत
- कोलकाता में सजायाफ्ता 9 आतंकियों की पटना स्पेशल कोर्ट में पेशी, NIA ने माँगी रिमांड
- औरंगाबाद में यूं फेंका मिला फुलवारीशरीफ से चोरी ATM का खाली बक्सा, 21 लाख रुपए गायब
- ADJ उत्तम आनंद मौत मामले में CBI की चार्जशीट पर HC हुआ नाराज