Home शिक्षा 25 साल बाद स्थानांतरित शिक्षक को भावभीनी विदाई

25 साल बाद स्थानांतरित शिक्षक को भावभीनी विदाई

0

चंडी (संजीत)। नालंदा जिले के राजकीय  बापू हाई स्कूल, चंडी के कार्यरत सहायक शिक्षक मो. अफताब आलम का स्थानातरण बलदेवा उच्च विधालय, दानापुर होने पर विधालय परिवार, छात्र छात्राओं द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का संचालक शिक्षक संजय कुमार ने किया। 

chandi high school 1इस मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ मीणा गुप्ता ने कहा कि विदाई शब्द बड़ा ही मार्मिक होता है लेकिन नियम है नौकरी में आने बाले लोगों को स्थान्तरण होता रहता है। जो अपने कार्यकाल में कुछ कर जाते है। उनका नाम अमीट हो जाता है।  आलम बाबू इस विद्यालय में 25 साल गुजार चुके है। इनका व्यवहार काफी मिलनसार व सम्मानजनक है।

सेवानिवृत पूर्व प्रधानाध्यापक उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि शिक्षक जैसा छात्रों के प्रति आलम बाबु का व्यवहार कभी नहीं रहा है। ये कभी भी किसी को छोटा बड़ा नहीं समझे। जरुरत पड़ने वो शिक्षक होकर भी स्कूल का ताला खोलते थे।

इस अवसर पर शिक्षक को फुल माला, डायरी, ब्रीफकेस, शाल व अन्य प्रकार का उपहार भेट किया। विदाई के मौके पर स्थानांतरण शिक्षक कंठ भरे स्वर में कहा कि शिक्षकों,  छात्र छात्राओं व अभिवाकों से मिला स्नेह व प्यार को कभी भी भूल नहीं पायेगें।

इस मौके पर पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यपक रामप्रीत प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, अशोक कुमार, रुपेश कुमार, शम्भू राज, सुधा कुमारी, उच्च विधालय तुलसीगढ़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक हारुल रशीद सहीत अन्य शिक्षक,  शिक्षकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version