अन्य
    Tuesday, December 24, 2024
    अन्य

      हिलसा विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

      करायपरसुराय (पवान कुमार)। गुरुवार को हिलसा के विधायक अत्रि मुनि उर्फ शक्ति यादव ने करायपरसुराय प्रखण्ड के डियावा पंचायत के सिरहन्टा जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

      hilsa mla 2 डियावां नगरनौसा पथ के कोना से सिरहन्टा गावं तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य विधायक मद योजना 2017-18 से होना है ।

      अभिकरण कार्य एजेंसी 48 लाख 63 हजार 278 रुपये की प्राक्कलित राशि से पीसीसी सड़क का निर्माण करना है

      इस मौके पर विधायक ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बाद आज इस गांव में पीसीसी सड़क का का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

      उन्होंने कहा कि डियावां नगरनौसा पथ से 8 सौ मीटर लम्बाई पीसीसी सड़क शिलान्यास किया गया है।

      ग्रामीणों ने कहा कि 70 वर्षो से आवागमन का कोई साधन नहीं था। लोग बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित थे। लेकिन विधायक के अथक प्रयास से सिरहन्टा के ग्रामीण इलाकों में भी सड़क का जाल बिछा दिया गया है।

      hilsa mla 1इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। गांव  में सड़क नहीं होने से  काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

      इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि विजय यादव,  मुखिया भूषण पंडित, टुनटुन प्रसाद, गोपाल प्रसाद एव अन्य लोग उपस्थित थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!