अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      सीओ से शिकायत के बाबजूद आम गैरमजरुआ जमीन पर जारी है डोजरिंग-घेराबंदी का कार्य

      ओरमांझी। प्रखंड के कुच्चु पंचायत अन्तर्गत जीरावार गांव में भूमाफियाओं ने कांके- ब्लॉक चौक रोड किनारे की आम गैरमजरुआ जमीन पर धावा बोल दिया है और ग्रामीणों द्वारा अंचलाधिकारी से शिकायत के बाबजूद वहां भूमि की डोजरिंग-घेराबंदी का कार्य जारी है।

      रांची उपायुक्त और अनुमंडलाधिकारी के नाम प्रषित पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि जीरावार गांव में सड़क किनारे खाता नबंर-101, प्लॉट नबंर- 841, कुल 8.64 एकड़ जमीन आम गैरमजरुआ परीत जमीन है, जिसका उपयोग वे बच्चों के खेलने-कूदने, चारागाह और अन्य सार्वजनिक कार्यों के लिए करते आ रहे हैं।

      लेकिन इधर अचानक आसपास के जमीन दलालों की टोली उसे भू-माफियाओं के हाथों बेचने की तैयारी में हैं। फिलहाल उस जेसीबी से समतलीकरण कर प्लॉटिंग और घेराबंदी का कार्य किया जा रहा है। इसकी लिखित सूचना ओरमांझी के अंचलाधिकारी को देने के बाबजूद दलालों के गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ा है।

      ग्रामीणों ने रांची उपायुक्त एवं अनुमंडाधिकारी से गांव की आम गैरमजरुआ जमीन की पड़ताल कर उसे भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने की मांग की है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!