Home देश सरकारी स्कूल परिसर में यूं गिरा बूढ़ा पेड़, अनहोनी टली

सरकारी स्कूल परिसर में यूं गिरा बूढ़ा पेड़, अनहोनी टली

हिलसा (धर्मेन्द्र)।  जैसी पूर्व आशंका थी, गुरुवार को वैसा ही हुआ। लेकिन संयोग अच्छा रहा कि कोई अनहोनी नहीं हुई।

hilsa news 1नालंदा जिले के हिलसा-नूरसराय पथ पर इंदौत गांव के मीडिल स्कूल के निकट लगा विशालकाय पेड़ अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका था। एक लंबे अर्से से लोगों को अचानक पेड़ गिरने से अनहोंनी की आशंका थी।

मुख्य सड़क से आने-जाने वाले लोग भी सशंकित रहते थे। गुरुवार को वैसी स्थिति हुई जैसी लोगों को उम्मीद थी, लेकिन संयोग रहा कि कोई अनहोनी नहीं हुई।

जोरदार आवाज हुई तो लोग सचेत हो गए। बच्चे अपने-अपने कमरे में जा दुबके। आवाजाही करने वाले लोग जहां थे वहीं रुक गए। चंद ही मिनट में वर्षो से आसमान की ओर खड़ा पेड़ लड़खड़ाता हुआ बिजली के तार व खंभे को अपने आगोश में लेते हुए जमीन पर सो गया।

पेड़ के गिरने पर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि पेड़ गिरने से हिलसा-नूरसराय मार्ग अवरुद्ध हो गया। वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी, लेकिन लोगों की तत्परता से आवाजाही तुरंत शुरु हो गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version