Home एक्सपर्ट मीडिया न्यूज सम्प्रदायिक तनाव को लेकर शांति समिति की बैठक

सम्प्रदायिक तनाव को लेकर शांति समिति की बैठक

सरिया (गिरिडीह)। सरिया थाना क्षेत्र के केस्वारी बाज़ार टांड में बुधवार की शाम शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता अनुमण्डल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने की।

SARIA NEWS 1इस बैठक में कई आला अधिकारी सहित दोनों सम्प्रदाय के नागरिक भी उपस्थित थे। सनद रहे कि बीते सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों समुदाय के बीच आपसी तनाव उत्पन्न हो गया था। जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच चर्चा-परिचर्चा की गई।

वहीं दोनों पक्षों की सहमति पर गाँव मे शांति समिति गठित की गई। जिसमें भविष्य में भाईचारा व सौहार्द का वातावरण बनी रहे।इस संबंध में अधिकारियों ने ग्रामीणों को कई सुझाव दिए।

कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। ऐसे तत्वों पर कड़ी निगाह रखने की आवश्यकता है। इसके लिए दोनों समुदाय से दस-दस लोगों की कमिटी बनाई गई। जिसमें सिराज अंसारी तथा उपाध्यक्ष रामविलास मोदी को बनाया गया। दोनों पक्षों में किसी प्रकार के साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ने पर इस कमिटी पर जवाबदेही सौंपी गई है।

मौके पर एस डी पी ओ दीपक कुमार शर्मा,कार्यपालक दंडाधिकारी संदीप कुमार मधुसिया,अंचल पुलिस निरीक्षक कपिल देव पोद्दार,बी डी ओ शशि भूषण वर्मा, अंचलाधिकारी संगीता कुमारी,थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी मौजूद थे। जबकि ग्रामीणों में जलालुद्दीन अंसारी, महेश कुमार मोदी, अलीमुद्दीन अंसारी, केदार मोदी, लक्ष्मण मंडल, निज़ामुद्दीन, मनोहर यादव, कलाम, सीताराम रही, इशाक अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version