” अतिक्रमण हटाने की शुरुआत आजादशत्रु के पास बैधनाथ सिंह के प्लॉट नंबर 9182 पर 11 डिस्मिल, जबकि प्लॉट नंबर 5092 पर 57 डिस्मिल मे बगीचा का बाउंडरी बाल किया हुआ था। जिस पर प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कर दिया। इसी प्रकार विरायतन कुंड मोड़ के पास भूषण डोम, कुंड के पास साधु संत का मठ आदि झुग्गी झोपड़ी शामिल है।”
नालंदा ( संवाददाता )। राजगीर के ऐतिहासिक व आध्यात्मिक मलमास मेला सैरात की बहुचर्चित भूमि पर सोमवार को अतिक्रमण कारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। मेला सैरात की भूमि के नापी को लेकर पहले ही 75 एकड़ डिसमिल में करीब 3 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण कारियों का कब्जा होने का खुलासा प्रशासन के सामने आई थी। जिसे अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लोक शिकायत निवारण प्राधिकार में शिकायत वाद दायर किया था। उस आलोक में स्थानीय प्रशासन द्वारा कुल 33 लोगों को चिन्हित किया गया था।
मलमास मेला सैरात भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने में जुटे अनुमंडल पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि अंचलाधिकारी के रिपोर्ट के अनुसार कच्चा व पक्का मकान को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है, इस जमीन पर बसे और लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अतिक्रमण अभियान में स्थानीय लोग सहयोग कर शांति बनाए रखें।
मेला सैरात भूमि के अतिक्रमण मुक्त करने में जुटे अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मेला सैरात भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए राजगीर के आरटीआई एक्टिविस्ट पुरूषोतम प्रसाद ने प्रमंडलीय आयुक्त सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनंद किशोर के समक्ष शिकायत वाद दायर किया था। उस पर श्री आनंद किशोर के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त किया गया है ।
अंचलाधिकारी ने बताया कि 30 लोगों मे 6 लोग को कोर्ट से स्टे आर्डर मिला हुआ है। जिसमें विजय सिंह का सिद्धार्थ होटल, शिवनंदन प्रसाद ,डॉ राज भूषण ,रफीक खान , फरीद खान एवं ज्ञान विकास पंडित है। फिलहाल 24 लोगों को इस जमीन से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।
जिसकी पहली शुरुआत आजादशत्रु के पास बैधनाथ सिंह के प्लॉट नंबर 9182 पर 11 डिस्मिल, जबकि प्लॉट नंबर 5092 पर 57 डिस्मिल मे बगीचा का बाडरी बाल किया हुआ था। जिस पर प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कर दिया। इसी प्रकार विरायतन कुंड मोड़ के पास भूषण डोम, कुंड के पास साधु संत का मठ आदि झुग्गी झोपड़ी शामिल है।
अंचलाधिकारी ने बताया कि इस मेला सैरात भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए 17 एवं 18 तारीख निर्धारित की गई थी, जिस पर अतिक्रमण मुक्त किया जाना है।
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि इस मेला सैरात भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ढाई सौ पुलिस बल को लगाया गया है। जिसमें सैफ के जवान, महिला लाठी पार्टी एवं पुलिस बल शामिल है।
मेला सैरात भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने में जुटे अपर समाहर्ता मोहम्मद खबीर , भूमि उप समाहर्ता प्रभात कुमार, अंचलाधिकारी शतीस कुमार सिंह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बुलंद अख्तर, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन , नगर प्रबंधक विनय रंजन सहित पुलिस बल के लोग शामिल थे।