राजगीर (नालंदा)। नालंदा जिले के अन्तर्राष्ट्रीय प्रयटन स्थल राजगीर में नगर पंचायत के प्रबंधक दोरंगी नीति अपना रहे हैं। वे एक तरफ जहां गरीबों की रोजी रोटी पर बुल्डोजर चलवा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रसुखदार अमीरों को दूर से ही सलामी बजाते हैं।
आज ब्रहम कुण्ड एवं सुर्य कुण्ड पर गरीब फूटपाथ दूकानदारों को हटाया गया है। उनके कराब 100 दुकानों को जेसीबी से रौंद दिया गया है। उसमें प्रायः गुमटी और झोपड़ी शामिल है।
जबकि बाबा मखदूम कुण्ड साहब के मजार पर हजारो श्रध्दालु माथा टेकने जाते हैं, उधर के फूटपाथ एवं नाला पर की गई अतिक्रमण को कभी कोई भी पदाधिकारी ने आज तक छुआ भी नहीं है। क्योंकि वे लोग मालदार और रसुखदार लोग हैं।