एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार में मुंगेर जिले में 24 घंटे के अंदर 12 एके 47 मिलने से सनसनी फैल गई है। बता दें पिछले एक महीने पुलिस ने सिर्फ मुंगेर से 20 एके 47 बरामद की है।
मुंगेर के एसपी बाबू राम ने 12 AK-47 बरामद होने की घटना की पुष्टि की है। बाबू राम के मुताबिक ये सभी हथियार जबलपुर ऑर्डिनेंस डिपो से लाये गए हैं।
खास बात है कि ये सभी हथियार मुंगेर के एक ही इलाके बरदह से मिल रहे हैं। बरदह को अवैध हथियारों की मंडी कहा जाता है।
दरअसल कल रात मुंगेर पुलिस ने गांव में छापेमारी की थी, जिसमें ये बरामदगी हुई है। इतनी संख्या में AK-47 देखकर पुलिस हैरान है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार तस्कर एक कुएं में हथियार छुपा कर रखे हुए हैं।
एसपी बाबू राम ने कहा है कि इस मामले में गुरुवार की देर रात तक बरदह गांव में छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी में जिले के आधे दर्जन थाना की पुलिस टीम को लगाया गया था।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही मुजफ्फरपुर में पूर्व महापौरा समीर कुमार सिंह और उनके चालक को घेरकर एके-47 से गोलियों की बौछार करके मौत के घाट उतार दिया था।
समीर सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई थी कि एके-47 की अंधाधुंध गोलीबारी में पूर्व महापौर को 16 गोलियां लगीं, जबकि उनके चालक को 12 गोलियां।
मुजफ्फरपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर भी मानती हैं कि इस घटना में एके-47 का इस्तेमाल किया गया है।