अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      माचिस की 19 तीली के लिए लिखा कार्यालीय पत्र, दी विभागीय कार्रवाई की धमकी

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। एक ओर जहां अधिकारी विभागीय महत्वपूर्ण और किमती सामानों को बेहद चालाकी से पचा लेते है, वहीं यूपी के मुराबाद के विद्युत विभाग की एक सनसनी खेज मामला सामने आई है।

      machis office 1विभाग के एक सहायक अभियंता (मीटर) द्वारा अपने कार्यालय सहायक को लिखा गया एक पत्र पूरे मुरादाबाद में चर्चा का विषय बना है।

      बताया जाता है कि इस कार्यालय के सहायक ने बीते 23 जनवरी को सहायक अभियंता से कार्यालय में मार्टिन अगरबत्ती सुलगाने हेतु रखी माचिस किसी कार्यवश मांगी थी जिसे सहायक ने 1 फरवरी तक वापस नहीं किया।

      जब कार्यालय सहायक ने माचिस ली थी, तब उसमें 19 तीलियां थीं। परंतु जब एक फरवरी तक वह माचिस सहायक अभियंता सुशील कुमार को वापस नहीं हुई तो उन्होंने अपने कार्यालय सहायक को एक कडा पत्र लिख माचिस लौटाने अन्यथा विभागीय कार्रवाई किए जाने संबंधी पत्र लिख डाला।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!