अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      बिहारशरीफ में हाई स्कूल के नाइट वाच मैन की गोली मारकर हत्या

      BIHARSARIF CRIME1बिहारशरीफ (संवाददाता )। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में एक हाई स्कूल के नाइट वाचमैन को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर मौत की नींद सुला दी। मृतक सुल्तान टाउन हाईस्कूल में नाइट गार्ड के रूप में काम कर रहा था।

      सुल्तान मंगलवार देर शाम रोज की तरह हाईस्कूल में अपनी ड्यूटी बजाने घर से निकला था। लेकिन घर से स्कूल जाने के बीच किसी अपराधी ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।

      घटना की जानकारी मिलते ही आसपास में सनसनी फैल गई। लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो जरूर, लेकिन किसी ने घटना को अंजाम देते लोगों को नही देखा।

      सुल्तान को गोली किसने मारी फिलहाल इसकी जानकारी नही मिल सकी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन कर रही है।

      लोगों ने बताया कि सुल्तान पहले किसी मामले में जेल की हवा भी खा चुका है। तथा जिला प्रशासन द्वारा उस पर सीसीए भी लग चुका था । लेकिन कुछ वर्ष से वह इन सब से दूर टाउन हाईस्कूल में नाइट वाच मैन की ड्यूटी कर रहा था।

      ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने पुरानी अदावत में घटना को अंजाम दिया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!