कतरीसराय, नालंदा (संवाददाता)। वैद्यों कि नगरी कहलाने वाले कतरीसराय की रौनक वापस लाने के लिए स्थानीय वैद्यों ने नालंदा पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष से मिले तथा लिखित आवेदन देकर अपनी समस्याओं से आवगत कराया तो एसपी नालंदा के विशेष निर्देश पर राजगीर डीएसपी संजय कुमार ने शनिवार को स्थानीय थाने के प्रांगण में वैद्यों के साथ एक सामूहिक बैठक आयोजित करवाया तथा समस्याओं को सुनी।
इस पर डीएसपी ने वैद्यों को स्पष्ट रूप से कहा कि आप लोग सभी तेंतालीस वैद्य अपना अपना वैद्य का प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों को शपथपत्र के साथ अपने नाम से जारी मोबाइल नंबर जमा करें तथा सूची में शामिल वैद्यों की कमिटी के सचिव अध्यक्ष का नाम व सामूहिक शपथ पत्र तथा लिखित आवेदन देकर किसी प्रकार की फर्जी बाड़ा नहीं करने का प्रमाण दे। वहीं अपने कार्यालय के बाहर बड़ा बोर्ड में वैद्य का नाम पता व निजी मोबाइल नंबर लगा होना चाहिए।
डीएसपी ने कहा कि एक वैद्य के यहां पांच मजदूर व एक महिना में तीन सौ पार्सल बुकिंग करेगें। इससे अधिक रहने पर कुटीर उद्योग की चलाने का आरोप लग सकता है। साथ ही सभी पार्सल पर वैद्य का नाम पुरा पता निजी मोबाइल नंबर जरूर अंकित रहना चाहिए। वहीं दवा भेजे गए रोगियों कि रोग विवरण नाम पता व मोबाइल नंबर अंकित होना चाहिए। जिससे पुलिस कभी भी सम्पर्क कर सकता है। अन्य किसी प्रकार के फर्जी बाड़ा के जानकारी होने पर सीसीए एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
इन बातों की पुष्टि के लिए पुछने पर डीएसपी ने बताया कि सभी वैद्यों का प्रमाण पत्र जमा होने के बाद इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी की टीम बना कर जाँच कि जाएगी। उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जायेगी।
इस मौके पर इंस्पेक्टर सुनिल कुमार सिंह, गिरीयक थानाध्यक्ष नन्दकिशोर सिंह, कतरीसराय थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पावापुरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित सभी तेतालिस वैद्य उपस्थित थे।
Related articles across the web
‘All Abouth Home’: An Illiterate Emigrant’s Letters from America to Kerry in the 1850s Hanoman to move for Medical Council probe of Carol Joseph’s access to meds Police: Man Stable After North Minneapolis Shooting Man dies after falling at Wrigley Field Iowa law caps ‘non-economic’ damages in medical malpractice suits (AUDIO) Yobe recruits 228 doctors, consultants, other professionals NuggMD Brings Medical Marijuana Access to New York This smart cap won’t let you forget to take your medicine Everyone Is Suing Fyre Fest Loblaw CEO Galen G. Weston says company is watching marijuana legislation