बिहारशरीफ (राजीव रंजन)। नालंदा जिले के एकंगरसराय के तेल्हाड़ा में स्थित प्राचीन तिलाधक विश्वविद्यालय के पास एक म्यूजियम बनेगा।
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने म्यूजियम के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया एवं अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा, डीसीएलआर हिलसा तथा अंचल अधिकारी एकंगरसराय को निर्देश दिया कि वह संबंधित भूमि की सही तरीके से मापी कर उसे चिन्हित कर ले।
तिलाधक विश्वविद्यालय तेलहाड़ा नालंदा विश्वविद्यालय का समकालीन था जो संभवत उच्च शिक्षा का केंद्र था । यहां एक हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययन किया करते थे।
वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विशेष प्रयास से हुए खुदाई के बाद यहां गुप्तकालीन एवं पाल कालीन अवशेष मिले हैं।