नगरनौसा । नालंदा जिले के चंडी प्रखंड क्षेत्र के रामघाट बाजार में बिहार शरीफ दनियावां राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 30 ए पर पुलिस की दादागिरी सरेआम देखने को मिली जब दर्द से बिलबिलाते युवक ने बताया कि सर मेरी क्या गलती थी जो आपने मेरे साथ ऐसा किया।
ये हादसा उस वक़्त हुआ जब नीतीश कुमार की राजगीर आगमन में मुस्तैद चंडी थाना के पुअनि शिव शंकर सिंह ने सवारी उतार रही ऑटो के चालक को गाड़ी बढ़ाने को कह डंडे से हूर दिया।
इसी क्रम में डर से ऑटो चालक अपना संतुलन खो सामने खड़ी ऑटो से टकरा गहरी खाई की ओर मुड़ गया। किसी प्रकार से ऑटो चालक ने ऑटो को रोका नहीं होता तो ऑटो में सवार सभी यात्री काल के गाल में समा सकते थे
उसी ऑटो में बगल की सीट पर बैठा अलावलपुर गांव निवासी 17 वर्षीय सन्नी कुमार का पैर दोनो ऑटो के बीच में फँस गया और फिर क्या दर्द के मारे वह युवक कराहने लगा जिसे देख ग्रामीणों ने पुअनि शिव शंकर को घेर विरोध करने लगे।
ग्रामीणों के गुस्से को भांपते हुए पुअनि शिव शंकर ने ग्रामीणों से माफी मांगते हुए ज़ख़्मी युवक को पास के निजी किलिनीक प्राथमिक उपचार करा गाड़ी में बिठाकर घर भेज दिया
आखिर क्यों जब कोई नेता मंत्री रास्ते से गुजरता है तो सारे पुलिस वाले बिना किसी की परेशानी को समझे सारी सड़क खाली करवा देता है लेकिन आय दिन जाम में फंसे यात्रियों की सुधि तक नही लेने आते