Home बिहार नालंदा के गिरियक क्षेत्र में आंदोलनकारियों ने जड़े ताले, पठन-पाठन ठप

नालंदा के गिरियक क्षेत्र में आंदोलनकारियों ने जड़े ताले, पठन-पाठन ठप

giriyak school 1 गिरियक, नालन्दा (निसार अंसारी)। सरकार के नीति के खिलाफ आंदोलन कर रहे नियोजित शिक्षक ‘समान काम सामान वेतन’ की मांग को लेकर आज बुधवार को बिहार राज्य शिक्षक संघ के नियोजित शिक्षकों ने स्कूलों में ताले जड़ दिए, जिससे कि क्षेत्र में पठन-पाठन  ठप रहे। यह आंदोलन प्रखण्ड शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार  सिंह की अध्यक्षता में की गयी।

इस दौरान संकुल संसाधन केंद्र गिरियक स्थित घोड़ा कटोरा मद्य्य स्कूल का मुख्य द्वार में भी लोगों ने ताला जड़ दिया। यह अभियान प्रखंड के सभी स्कूलों में चलाया गया। कई स्कूल के मुख्य दरवाज़े पर नियोजित शिक्षकों द्वारा में ताला बन्द कर ताला पकड़े खड़े देखे गए। साथ ही इस दौरान समान काम सामान वेतन लागू करने की नारे लगा रहे थे।

शिक्षकों की हड़ताल के कारण सी आर केंद्र स्थित आदर्श मध्य स्कूल पावापुरी में भी ताले लटकते नजऱ आये।

इस संबंध में संघ के अध्य्क्ष जितेंद्र सिंह एवं सचिव राजीव रंजन कुमार शास्त्री ने संयुक्त रूप से बताया कि समान काम समान वेतन जब तक नहीं दी जारी रहेगी। साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल चलता रहेगा।

बता दें कि18 अप्रैल 2017 को प्रखण्ड मुख्यालय पर मशाल जुलूश निकाला गया था। साथ ही 19 अप्रैल से सभी नियोजित शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने और स्कूलों में ताला जड़ दिए जाने से छात्रों के पढ़ाई पर काफी असर पड़ेगा।

आज के इस ताला बन्दी के आंदोलन में अरबिन्द कुमार, लक्षमण पासवान, पुष्पा कुमारी, बिंदू कुमारी, रेखा कुमारी, ज्योत्सना स्नेहा, द्वारिका प्रसाद, सनोज कुमार, राकेश कुमार, उमेश प्रसाद, प्रतिमा , अर्चना कुमारी, रामा अनुज कुमार, राजकुमार प्रसाद, मृत्युंजय कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

शिक्षकों ने बताया कि 20 अप्रैल गुरूवार की सुबह साढ़े छः बजे से एक जुट होकर ताला बन्दी की समर्थन किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version