“राज्य सरकार पिछले 2 वर्षों से शराब पर लगाम लगाई हुई है। फिर भी नालंदा में न शराबी बाज आ रहे हैं और न करोबारी। जहां तहां मेला-उत्सवों, सार्वजनिक स्थानों में शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने से बाज नहीं आ रहे।”
बीती रात कुछ ऐसा आलम राजगीर मलमास मेला के थियेटरों में कायम था कि अचनाक नालंदा एएसपी ए के मिश्रा के नेतृत्व में विधि-व्यवस्था डीएसपी विजय कुमार सिन्हा मेला थाना प्रभारी जे पी यादव, बिहार शरीफ के उत्पाद अवर निरीक्षक एस एस सहगल एव सशस्त्र बलों की टीम पहुंच गई।
इस टीम ने फौरिक कार्रवाई करते हुये अलग-अलग थियेटरों से शराब के नशे में हुड़दंग मचाते हुये 6 शराबियों को दबोच कर बड़ी कार्रवाई की।
पकड़े गये शराबी हुड़दंगियों की पहचान जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के नयामत नगर निवासी महादेव प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार, इसी थाना क्षेत्र के कड़ाह गांव निवासी मरहूम शकील का पुत्र कैसर इमाम, पटना जिले के बाईपास थाना क्षेत्र के पटना सिटी बेगमपुर निवासी राम नारायण प्रसाद का पुत्र अनिल कुमार, इसी क्षेत्र के अनंत प्रसाद के पुत्र आनंद कुमार, नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ निवासी धर्मेंद्र कुमार एवं नीरज कुमार है।
सभी गिरफ्तार लोगों को उत्पाद विभाग के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करते हुये जेल भेज दिया गया।