हिलसा (चन्द्रकांत)। जीर्ण-शीर्ण हो चुके प्रखंड कार्यालय की जल्द ही सूरत बदलेगी। जल्द ही हिलसा समेत नालंदा जिले के तीन जर्जर प्रखंड कार्यालय का नया चकाचक भवन बनेगा। इन कार्यालयों के निर्माण में 12 करोड़ 25 लाख रुपये होंगे।
नालंदा जिले के हिलसा, बिहार शरीफ तथा बेन प्रखंड कार्यालय के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार करने का सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तीनों प्रखंड कार्यालय के भवनों के लिए 12करोड 25 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
मालूम हो कि हिलसा प्रखंड कार्यालय का भवन काफी जर्जर स्थिति में आ चुका है। पुराना भवन किसी भी समय ध्वस्त हो सकता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड कार्यालय वत्र्तमान में कृषि विभाग के लिए बने एक छोटे से भवन में चल रहा है।
छोटा भवन होने के कारण दैनिक कार्यों के निपटारे में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब नया भवन बनने की उम्मीद से पदाधिकारियों के साथ साथ आम जनता को काम करने और करवाने में आसानी होगी।