अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      छात्र जदयू ने वीसी और प्रिंसिपल का पुतला फूंका

      हिलसा (चन्द्रकांत)। शिक्षा व्यवस्था की लचर स्थिति से नाराज छात्र जदयू से जुड़े छात्रों ने शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय के वीसी और एसयू कॉलेज के प्रिंसिपल का पुतला फूंक कर विरोध जताया।

      छात्र जदयू से जुड़े छात्र पहले एसयू कॉलेज परिसर में नारेबाजी की। इस दौरान शिक्षा-व्यवस्था की लचर स्थिति के लिए वीसी और प्रिंसिपल को जिम्मेवार ठहाराया।

      छात्रों ने कहा कि खुद के कामों के लिए वीसी सिंडिकेट की बैठक करवा लेते हैं, लेकिन छात्र और कर्मियों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। अगर स्थिति में सुधार नहीं हुई तो छात्र जदयू आंदोलन को तेज करेगा।

      प्रदर्शनकारी छात्रों का नेतृत्व छात्र जदयू नेता राज आर्यन, धनंजय कुमार एवं विकास कुमार आदि ने किया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!