“कुछ लोगो द्वारा अफवाह फैलाकर समाज को तोड़ने का कुप्रयास किया जा रहा है। इसमें सचेत रहना आवश्यक है। इसमें सत्यता जांच अवश्य करे।”
हिरणपुर (जितेन्द्र)। स्थानीय थाना प्रांगण में रविवार को कॉफी विद कॉप आयोजित हुई। जिसमें हिरणपुर बाजार के एक नम्बर गली में अतिक्रमण का मामला उठा। कार्यक्रम में थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों ने कहा कि एक नम्बर गली में दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण किये जाने से राहगीरो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कार्यक्रम में बीडीओ व सीओ की उपस्थिति अनिवार्य करने का प्रस्ताव लिया गया। डांगापाड़ा – शहरग्राम पथ की मेन्टेन्स नही होने , रानीपुर -पोचोइबेडा सड़क निर्माण में ढिलासुस्ति व मोहनपुर – डांगापाड़ा जर्जर सड़क का मामला उठा। वही हिरणपुर चौक से मस्जिद पथ में अनाहक भीड़भाड़ का भी मामला उठा।
उधर उपस्थित लोगों द्वारा गुरुवार हाट के दिन हिरणपुर बाजार में सेकड़ो की संख्या में मवेशियों को ले जाने को लेकर कहा कि इससे कभी भी जानमाल की क्षति हो सकता है। वही सड़क में गन्दा पानी , ब्रेकर आदि को लेकर प्रस्ताव लाया गया।जिप सदस्य राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि इस बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी को उपस्थित रहना आवश्यक है।
थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ लोगो द्वारा अफवाह फैलाकर समाज को तोड़ने का कुप्रयास किया जा रहा है। इसमें सचेत रहना आवश्यक है। इसमें सत्यता जांच अवश्य करे। इस अवसर पर अशोक भगत , मदन मोहन बाध्यकर , मोहनलाल भगत ,रामधनी साहा ,ए एस आई सनातन मांझी ,एम खान ,शौकत अली ,अब्दुल वाहिद , अब्दुल कलाम , मो शहीद , कैलाश सिंह ,जाम मरांडी आदि उपस्थित थे।