अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      एसपी के जांचोपरांत वार्ड सचिव की थाने में पिटाई मामले में दारोगा सस्पेंड

      बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने अस्थावां के वार्ड नंबर 15 के सचिव मुकेश कुमार की थाने के लॉकप में हुई निर्मम पिटाई के मामले में अस्थावां थाना के दारोगा एएसआई राजकुमार पासवान को निलंबित कर दिया है।

      nalanda sp porka sudhirएसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अस्थावां के वार्ड नंबर 15 के सचिव मुकेश कुमार इस संबंध में ने आपबीती सुनाते हुए एक शिकायत पत्र दिया था। उस आलोक में जांचोपरांत शिकायत को सही पाया गया। तत्पश्चात, अस्थावां थाना के दारोगा राजकुमार पासवान को निलंबित कर दिया गया है।

      biharsarif dsp nishit priya crime 1विदित हो कि विगत 15 जून को जब वार्ड सचिव मुकेश अपने वार्ड में मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना के तहत काम करा रहे थे तो इसी दौरान अस्थावां थाने की पुलिस उन्हें उठा ले गयी थी और थाने में लाकर बेरहमी से मारपीट करने के बाद अधमरा कर दिया था।

      इस घटना के बाद वार्ड सचिव के परिजनों ने सारे मामले की लिखित शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं नालंदा एसपी से कर न्याय की गुहार लगाया था।

      जानिये क्या था पूरा मामला….. 

      यादव सुन डीएसपी को आया गुस्सा, बेवजह वार्ड सचिव को थाना में अधमरा कर छोड़ा !

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!