अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      एक तरफ पौधारोपण और दूसरी तरफ यूं हो रही अंधाधुन कटाई

      एक ओर  जहां पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार की ओर से एक व्यक्ति-एक पौधा लगाने की बात कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़क किनारे लगे नवोदित पेड़ों को कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा धड़ल्ले से काटा रहा हैं और स्थानीय प्रशासन कुम्भकर्णी निंद्रा में सोई हुई है।

      नगरनौसा। यह तस्वीर है नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट-लोहन्डा मुख्य सड़क मार्ग के तीना गांव के पास की। यहां सड़क किनारे पर लगे हुए हरे भरे पेड़ों की बेतरतीब ढंग से कटाई हो रही है।

      इस प्रकार हो रही पेड़ों की अंधाधुंध अवैध कटाई से बिफरे तीनी लोदीपुर वार्ड सदस्य दीनानाथ पासवान ने बताया कि पिछले साल उन्होंने पेड़ों पर कूट की तख्ती टांग कर आम जनो से पेड़ों को न काटने व एक पेड़ लगाने की अपील की थी।

      लेकिन, प्रशासनिक सहयोग न मिलने से वह प्रयास पूरा नहीं पाये और अब अकेले इन हरे-भरे पौधों की रक्षा करने में असमर्थ हैं। इसी रास्ते से नगरनौसा थाना की पुलिस गश्ती वाहन आती जाती रहती है। लेकिन वह भी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते।

      NAGARNAUSSA CO CRIME 2

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!