अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      ‘उन्नत तकनीक, उन्नत किसान, यूं होगी नई पहचान’

      झारखंड खाद्यान्न की आपूर्ति में आज पीछे है, परंतु वह दिन दूर नहीं जब झारखंड न केवल आत्मनिर्भर होगा, बल्कि देश के अन्य राज्यों को भी खाद्यान्न उपलब्ध कराएगा….”

      (रांची) एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। उक्त बातें झारखंड से 26 किसानों के दल को इजरायल की यात्रा पर रवाना करते हुए सीएम रघुवर दास ने यह बात कही।jharkhand former gown to israile 1

      सीएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पवित्र दिन किसानों की आय वृद्धि की रक्षा का संकल्प के साथ आप इजरायल जा रहे हैं। वहां जाकर वहां की उन्नत तकनीक को वहां के किसानों के अनुभवों को जानने और सीखने पर अपना पूरा समय दें और उन अनुभवों को अपनी खेती में उतारे। साथ ही राज्य के अन्य किसानों को भी इन अनुभवों का लाभ दें।

      उन्होंने कहा, झारखंड से भी क्षेत्रफल में छोटा देश होते हुए भी इजरायल अपने कृषि पैदावार के बल पर राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय में भारत से भी आगे हैं। जहां अच्छा हो रहा है उससे हमेशा ही सबक लेना चाहिए और उसी को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस भावना से ही हमारे किसान इजरायल जा रहे हैं।

      सीएम ने कहा कि किसानी या खेती के अर्थ को भी व्यापक रूप से लेने की आवश्यकता है। इसमें केवल खेती नहीं बल्कि मत्स्य पालन, पशुपालन, बागवानी इत्यादि सब सम्मिलित है किसानों का अपना फ़ूड प्रोडयुसिंग आर्गेनाईजेशन बने, जिसके किसान ही मालिक हों।jharkhand former gown to israile2

      किसानों ने सीएम से अपनी उम्मीद और अपेक्षाओ को लेकर बात की। मो अब्दुल कयूम किसान ने कहा कि हम वहां के अनुभवों का लाभ लेकर झारखण्ड को कृषि के क्षेत्र में पूरे देश में सबसे आगे ले जाएंगे।

      किसान गंदुरा उराँव ने कहा कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हम इजरायल जाकर सीखेंगे। किसान नमन टोपनो ने कहा कि किसानों की आय दुगनी हों इसके लिए सीएम जो प्रयास कर रहे हैं वह जरूर पूरा होगा।

      इस अवसर पर कृषि सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि राज्य के किसानों का दल रांची से चलकर 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगा। वहां से 4:50 में इजरायल के लिए प्रस्थान करेगा। 4 दिनों तक वहां डेयरी फार्म, फलों और सब्जियों के पैदावार, ड्रिप इर्रिगेशन का कार्य देखेंगे तथा वहां के किसानों से वार्ता करेंगे और उनके अनुभवों को और अपने अनुभवों को साझा करेंगे।

      किसानों के साथ कृषि निदेशक रमेश घोलप, हजारीबाग के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, गढ़वा की उपायुक्त नेहा अरोड़ा, हॉर्टिकल्चर निदेशक विजय सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ सुभाष सिंह भी साथ जा रहे हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!