“अभी अवैध बालू खनन-बिक्री के खुले खेल के दौरान बीते कल हुये हादसे-मौत के खून के धब्बे सूखे भी नहीं हैं कि नालंदा जिले के मानपुर-बिहार थानान्तर्गत तिउरी गांव ईलाके में आज घटना के दूसरे दिन ही जेसीबी-टैक्ट्रर से बालू माफिया अवैध उत्खनन में बेखौफ जुटे रहे।”
एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बीते कल नालंदा जिले मानपुर थानान्तर्त तिउरी गांव में अवैध बालू ढोने जा रही एक ट्रैक्टर पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत के साथ दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गय थे।
दोनों घायल को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां उनकी स्तित नाजूक बताई जा रही है।
मृतक गांव के ही बुंदेल रविदास का पुत्र बबलू कुमार था। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पलटी हुई ट्रैक्टर को ले जाने आई दूसरे ट्रैक्टर के साथ अवैध उत्खनन में लगे जेसीबी मशीन को भी आग के हवाले कर दिया।
इस घटना के दूसरे दिन आज दिन भर जेसीबी से अवैध उत्खनन एवं ट्रैक्टरों से ढुलाई का धंधा जारी रहा। यह अवैध उत्खनन तिउरी गांव के उस 10.77 एकड़ भूमि पर हो रही है, जहां कभी हरे-भरे वृक्ष लगे थे। बालू माफियाओं ने उसे भी पूरी तरह से काट डाला है।
ऐसी बात नहीं है कि व्यापक पैमाने पर हो रहे इस संगठित लूट की जानकारी स्थानीय पुलिस-प्रशासन और खनन विभाग को नहीं है। सबको पता है, लेकिन बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई उनके गिरेवां पर साफ सबाल उठाते हैं।
एक लंबे अरसे से तिउरी गांव स्थित 10 एकड़ 77 डिसमिल चिन्हित भूमि पर अवैध खनन चरम सीमा पर है। यहां से प्रतिदिन 80 से 100 ट्रैक्टर की अवैध ढुलाई होती है।
बता दें कि बिहार शरीफ प्रखंड स्थित मानपुर थाना क्षेत्र के तिउरी गांव अवस्थित गोईठवा नदी के किनारे 10 एकड़ 05 डिसमिल जमीन पर 15 से 20 फीट गड्ढा खोदकर बालू की निकासी कर जब धड़ल्ले से बेच जा रही थी, तब ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी से की। लेकिन तत्काल इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इसके बाद यह मामला बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार के संज्ञान में गया। इस पर उन्होंने सीओ को जांच कर यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
इस निर्देश पर बिहारशरीफ सीओ ने देर से ही सही अपनी गर्दन बचाते हुये अपने कार्यालय पत्रांक 390 दिनांकः 08.02.18 को नालंदा जिला खनन पदाधिकारी को ‘गोईठवा नदी के दक्षिण-पश्चिम किनारे से अवैध बालू उठाव के संबंध में’ विषयगत पत्र प्रेषित किया।
बकौल बिहारशरीफ अंचलाधिकारी पत्र, जांचोपरांत पाया गया कि मौजा-तिउरी, थाना नं.-106, खाता नं.-426, खेसरा नं.-190, कुल रकबा-10.05 एकड़ एवं खाता नं.-636, खेसरा नं.-2342, कुल रकबा-0.72 डीसमिल यानि कुल रकबा-10.77 एकड़, जो गरमजरुआ आम खाते की है, जो नदी है।
उस पर उमेश सिंह, भरत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दीपक कुमार, उपेन्द्रसिंह,विरेन्द्र सिंह के द्वारा अवैध रुप से बालू निकाल कर बेचने का कार्य कर रहे हैं।
आश्चर्यजनक बात है कि बिहारशरीफ सीओ के द्वारा फरवरी,18 में लिखे गये जांच-पत्र पर जिला खनन पदाधिकारी यह कह कर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की कि सीओ को खुद चिन्हित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी चाहिये थी। उधर सीओ का कहना रहा कि मामला खनन से जुड़ा है, अतएव किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई उसी विभागीय स्तर से होनी है।
हालांकि इस मामले में बिहारशरीफ सीओ हों या जिला खनन पदाधिकारी, दोनों अपनी जबाबदेहियों से एक दूसरे पर मामले की फेंका-फेंकी कर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकते।
खासकर उस हालत में जब बालू माफियाओं द्वारा चिन्हित क्षेत्र को लूट लिया हो और कार्रवाई की फाईल धूल फांक रही हो।
ग्रामीण बताते हैं कि स्थानीय पुलिस की मिलाभगत से हुई इस अवैध खनन की लिखित शिकायत पहले बिहारशरीफ अंचलाधिकारी से किया गया। नालंदा जिले के उच्च स्तर के पदाधिकारियों तक भी इसकी सूचना दी गई।
मगर खनन के दौरान बालू माफियाओं के ऊपर कहीं से कोई कार्रवाई नहीं की गई। बालू खनन माफिया आम गैरमजरूआ जमीन की संपदा को लुटते रहे और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बनकर कैसे देखती रही।
ग्रामीण बताते हैं कि उक्त जमीन पर हरे-भरे शीशम के बगीचे थे, जिसे भी इन लोगों के द्वारा काट लिया गया और जमीन को इतना गहरा कर दिया गया है कि बरसात के मौसम आने के बाद यदि नदी में बाढ़ आया तो गांव में प्रलय की स्थिति होनी तय है।
सबाल उठता है कि नालंदा में यह कैसा सुशासन और जीरो टॉलरेंस है कि माफियाओं द्वारा प्रतिबंधित बालू का सरेआम उत्खनन कर लूटने का खेल शुरु होता है। ग्रामीण उसकी हर स्तर पर शिकायत करते हैं। उस दौरान जिम्मेवार सरकारी महकमा अपनी कान में ठेठीं डाले रहती हैं।
जाहिर है कि इस खेल में पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत प्रतीत तो होती है, जिला खनन पदाधिकारी की भूमिका भी साफ संदिग्ध दृष्टिगोचर है।