अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      हरनौत में किरासन की कालेबाजारी करते दो धराये

      हरनौत,नालंदा (संवाददाता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चंडी मोड़ स्थित एक मकान से अवैध रूप से ट्रक में किरासन तेल भरते एक व्यवसायी सहित ट्रक के खलासी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यवसायी धर्मशाला के पीछे निवासी छोटे साव का पुत्र प्रमेन्द्र कुमार है।

      सीओ उमेश कुमार ने बताया कि चंडी रोड में स्थित गोसाइमठ गांव में वे किसी मामले की जांच में जा रहे थे कि जाने के दौरान चंडी रोड में देखा कि आंध्र प्रदेश नंबर का ट्रक में अवैध रूप से किरासन तेल भरा जा रहा है।

      उन्होनें स्थानीय थाना  को इसकी सूचना दी। तत्पश्चात हरनौत पुलिस ने पहुँच कर 225 लीटर किरासन तेल,110 खाली ड्राम, 1 एचपी का मोटर एक सहित अन्य कई छोटा सामान जब्त किया।

      गिरफ्तार खलासी आंध्र प्रदेश का रहने वाला है। प्रशासन के द्वारा चल रहे दुकान को भी सील कर दिया गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!