ओरमांझी (संवाददाता)। मंगलवार को अमर शहीद टिकैत उमरांव सिंह शेख भिखारी प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल परिसर सटे शराब की दुकान हटाने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर नौजवान विकास संघर्ष समिति की ओरमांझी ब्ल़ॉक चौक पर आहुत आमरण अनशन देर शाम समाप्त हो गया।
इस संबंध में ओरमांझी के सीओ राजेश कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी सुमन कुमार सुमन की उपस्थिति में अनशनकारियों की सभी मांगों को 6 माह के भीतर पूरा करने का भरोसा दिया गया है। विद्यालय परिसर से सटे शराब की दुकान को 15 दिनों के भीतर हटा दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विद्यालय समेत समूचे ब्लॉक चौक परिसर की नापी कराई जायेगी और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यहां दुरुस्त ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था कायम किया जायेगा ताकि, स्कूली बच्चों समेत आम आदमी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यात्रियों के लिये शौचालय आदि का भी निर्माण होगा।
सीओ ने कहा कि थाना पुलिस को ब्लॉक चौक एवं उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दे दिये गये हैं। प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पर खास ध्यान रखने को कहा गया है।