अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      15 अवैध क्रेशर ठिकानों पर चला प्रशासन का जेसीबी

      sikidiriसिकिदिरी। बुधवार को गठित एक उच्चस्तरीय विशेष छापामारी दल ने सिकिदिरी के विभिन्न ठिकानों पर  सघन अभियान चला कर कुल 15 अवैध क्रेशर को जेसीबी से तहस-तनस कर डाला। इस छापामारी दल में जिला खनन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अंचलाधिकारी अनगड़ा, प्रदुषण बोर्ड, बिजली विभाग के एसडीओ, सिकिदीरी थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

      छापामारी दल द्वारा सिकिदिरी के अदरपखना में सुएब अहमद, मलघोंसा में दिलीप कुमार, , कुलदीप साहू, गोविंदा कुमार, इरफ़ान अंसारी,  सारुबेड़ा में मो. अलिमाम अंसारी, पीपराटोली में अशोक कुमार, लक्षमण प्रसाद सैनी, भोला साहू,  महुवाटोली में कलीमुद्दीन अंसारी, ब्रजकिशोर प्रसाद, बिरेन्द्र गुरुंग, नन्द किशोर भगत, उपेन्द्र प्रसाद के क्रेशर ठिकाने ध्वस्त किये गये है। इस संबंध में sikidiri1सभी अवैध क्रेशर मालिकों के खिलाफ सिकिदिरी थाना में मामला दर्ज किया गया है। sikidiri2किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!