अन्य
    Thursday, December 5, 2024
    अन्य

      सड़क हादसे में हजारीबाग DDC हुये गंभीर रुप से घायल

      हजारीबाग(कुतंलेश)। चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड के पास सिंघरावा मोड के पास स्टार बस की चपेट में आने से हजारीबाग डीडीसी राजेश पाठक गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। वंहीं बस में सवार कुछ  सवारी के भी घायल होने सूचना है।

      खबर है कि श्री पाठक को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्रारंभिक चिकित्सा के बाद  हज़ारीबाग अस्पताल रेफर किया गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!