Home आस-पड़ोस शराब कारोबार का विरोध करने पर गोली मारी, पटना रेफर

शराब कारोबार का विरोध करने पर गोली मारी, पटना रेफर

0

भले ही सीएम नीतीश कुमार अपराध और शराब पर नकेल कसने के लिए शख्त दिख रहे हों मगर उनके ही गृह जिले नालंदा में अपराध सर चढ़ कर बोल रहा है………”

wine crime in nalanda 3एक्सपर्ट मीडिया न्यूज (बिहार शरीफ ब्यूरो)। जहाँ कल प्रातः एक भाई ने भाई को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया, वहीं देर रात में चुलाई शराब के निर्माण का विरोध करने पर धंधेबाजो ने एक व्यक्ति को गोली मार दिया।

घटना नालंदा जिले के चंडी थाना इलाके के वाली पट्टी गांव की है। घायल सत्येन्द्र पासवान को इलाज के लिए बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

घायल की पत्नी सौतला देवी ने बताया कि गाँव के नंदे पासवान और राम बालक यादव दोनों अबैध चुलायी शराब का कारोबार करता है। जिसका सत्येन्द्र पासवान विरोध किया करता था।

इसी विरोध के कारण उन लोगों ने पहले उसके साथ मारपीट की उसके बाद फायरिंग किया जिससे गोली उसके पीठ में लग गयी।

इस घटना से थानेदार को होश फाख्ता हो गए चुकी यह मामला अवैध शराब से जुड़ा है, थानेदार गोली मारने की बात पर कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए इस घटना को केवल मारपीट बताया।

वीडियोः कहती है घायल की पत्नी…..

error: Content is protected !!
Exit mobile version