Home कला-संस्कृति राज्यसभा टीवी में दिखेगी झारखंड की संस्कृति

राज्यसभा टीवी में दिखेगी झारखंड की संस्कृति

0

 “इसकी पहली कड़ी में 18 अगस्त की रात 10.30 बजे फ़िल्मकार मेघनाथ के साथ ‘गुफ्तगू’ का प्रसारण होगा…………….”

रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। राज्यसभा टीवी में झारखंड की कला, संस्कृति और जीवन की झलक दिखेगी। ‘गुफ्तगू’ कार्यक्रम में राज्य की एक दर्जन हस्तियों के साथ सीनियर प्रोड्यूसर इरफ़ान की बातचीत का प्रसारण होगा।

meghnath‘गुफ्तगू’ की अगली कड़ियों में झारखंड की चर्चित हस्तियों श्री मुकुंद नायक, श्री हरेन ठाकुर, श्री महेश पोद्दार, श्री मधु मंसूरी, श्री अशोक भगत, श्री बलबीर दत्त, श्री अमिताभ घोष, श्री रणेन्द्र कुमार, डॉ सुरेश अग्रवाल तथा सुश्री जसिंता केरकेट्टा के साथ बातचीत का प्रसारण होगा।

उल्लेखनीय है कि अगस्त 2011 में राज्यसभा टीवी की शुरुआत के समय से ही ‘गुफ्तगू’ कार्यक्रम आता है। हर रविवार साढ़े दस बजे प्रसारित इस कार्यक्रम के सीनियर प्रोड्यूसर इरफ़ान द्वारा एक व्यक्तित्व का साक्षात्कार लिया जाता है। अब तक लगभग 350 एपिसोड का प्रसारण हो चुका है।

इनमें गुलजार, नसीरूदीन शाह, अनुपम खेर, शबाना आज़मी, जॉन अब्राहम, परेश रावल, मनोज वाजपेयी, जया बच्चन, जैकी श्रॉफ, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, मनोज कुमार, विकी कौशल, शत्रुघ्न सिन्हा, रंजीत जैसी हस्तियां शामिल हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version