Home आस-पड़ोस मांगे पूरी नहीं होने पर वोट का वहिष्कार करेंगे हटाए गए एसपीओ

मांगे पूरी नहीं होने पर वोट का वहिष्कार करेंगे हटाए गए एसपीओ

0

“वर्ष 2011 में उन लोगों को अनुबंध पर सूचना संकलन करने के लिए एसपीओ के पद पर थाना में बहाल किया गया था। जिसके मुताविक उन लोगों को क्षेत्र से गुप्त तरीके से सूचना संकलन कर थानाघ्यक्ष को देते थे….”

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिला एसपीओ संघ की ओर से इस्लामपुर में एक बैठक किया गया। इस बैठक में जिला के दर्जन दर्जन थाना के एसपीओ ने भाग लिया। जिसमें इस्लामपुर, खुदागंज, छविलापुर, राजगीर, तेल्हाडा, एंकगरसराय, औंगारी, पीरविगहा, हिलसा, चिकसौरा, परवलपुर, करायपरसुराय थाना के एसपीओ शामिल है।nalnda police spo 1

संघ के अध्यक्ष मुकेश पासवान, उपाध्यक्ष शमशाद हैदर,कोषाध्यक्ष अरुण पांडेय, सचिव राहुल कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा वर्ष 2011 में उन लोगों को अनुबंध पर सूचना संकलन करने के लिए एसपीओ के पद पर थाना में बहाल किया गया था। जिसके मुताविक उन लोगों को क्षेत्र से गुप्त तरीके से सूचना संकलन कर थानाघ्यक्ष को देते थे।

लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा वर्ष 2018 में उन लोगों को एसपीओ पद से हटा दिया गया। जबकि इस पद पर रहते हुए एसपीओ मो. फैयाज को सडक दुर्घटना में एक हाथ गंवाना पड़ा और पद से हटाने ही एसपीओ अजय ठाकुर की अचानक निधन हो गया।

उन्होंने कहा कि पुन: इस पद पर रखने की मांग सरकार से किया गया है। लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हो सका है। जिसके कारण वे लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं और काम के अभाव में भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।

उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर वोट का  सपरिवार वहिष्कार किया जाएगा।

इस मौके पर रामसुभग सिंह, अनिल सिंह, पप्पु सिंह, संजय कुमार, मोनु कुमार, अरुण सिंह, राकेश कुमार आदि एसपीओ भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version