अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      मलमास मेला व्यवस्था की निगरानी में खुद जुटे नालंदा डीएम-एसपी

      विश्व प्रसिद्ध राजगीर मलमास मेला की व्यवस्था की निगरानी स्वयं नालंदा के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम और एसपी सुधीर कुमार पोरीका कर रहे हैं।”

      nalanda dm sp 2 बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। डीएम एवं एसपी प्रत्येक दिन अहले सुबह (भोर) कुंड परिसर स्थित श्रद्धालुओं की लाइन एवं ब्रह्मकुंड की व्यवस्था का निरीक्षण कर तैनात अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया करते हैं।

      मलमास मेला की अन्य व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं पर भी निरंतर निगरानी की जा रही है।

      डीएम ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा नगर पंचायत राजगीर के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया हुआ है कि किसी भी हालत में मूलभूत सुविधाओं में किसी स्तर पर कोई कमी न हो।

      nalanda dm sp 1शौचालय एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहे तथा शौचालय में भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश संबंधित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है।

      डीएम के निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ एवं एसडीपीओ समेत सभी वरीय पदाधिकारी भी पूरी मुस्तैदी से मलमास मेला की व्यवस्था में लगे हुए हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!