Home आस-पड़ोस बिजली पानी को लेकर ग्रामीणों का सड़क जाम, पथराव, थानेदार समेत 4...

बिजली पानी को लेकर ग्रामीणों का सड़क जाम, पथराव, थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मी चोटिल

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क (चुन्नु चंद्रवंशी)। बिजली पानी को लेकर हिलसा के हैदरपुर गांव के ग्रामीणों ने जमकर उपद्रव मचाया है।इस दौरान हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर पेड़ गिराकर न सिर्फ बाहनों के आवागवन को ठप किया, बल्कि समझाने गयी पुलिस टीम पर पथराव भी कर दिया। जिसमें हिलसा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, दारोगा ज्ञानेंद्र चौधरी एव चौकीदार अभिषेक कुमार समेत चार पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से चोटिल हो गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव के दर्जनों नव युवकों व छोटे छोटे बच्चों के द्वारा विजली पानी की मांग को लेकर हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर पेड़ रखकर बाहनों के आवागवन को वाधित कर प्रदर्शन करने लगे।

hilsa crime1इधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दल बल के साथ पहुचे और लोगो को समझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अचानक रोड़ा चलाये जाने लगा, जिसके बाद भगदड़ मच गई।

इसके बाद किसी तरह पुलिसकर्मियों ने आसपास के घरों में छुप कर जान बचाई। हालांकि रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, दारोगा ज्ञानेंद्र चौधरी, चौकीदार अभिषेक कुमार समेत चार पुलिशकर्मी गम्भीर रूप से चोटिल हो गए।

रोड़ेबाजी की घटना के बाद नालंदा एसपी नीलेश कुमार, डीएसपी इम्तियाज अहमद के अलावे कई थाना के पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ पहुंचे, जहाँ जाम करने वाले उपद्रव मचा रहे लोग भाग खड़ा हुए।

वहीं रोड़ेबाजी में चोटिल हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया।

इस सबन्ध में डीएसपी इम्तियाज अहमद ने कहा कि असमाजिक तत्वों के द्वारा किये गए रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं। पुलिस के द्वारा घटनाक्रम का वीडियो ग्राफी की गई है, जिससे चिह्नित कर उपद्रवियों के विरुद्ध हिलसा थाना में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

देखिए वीडियोः सड़क जाम-पथराव का आलम……

error: Content is protected !!
Exit mobile version