Home देश बतौर Left Candidate बेगूसराय की जंग में उतरेंगे कन्हैया

बतौर Left Candidate बेगूसराय की जंग में उतरेंगे कन्हैया

0

“राजद के इसी स्टैंड को देखते हुए सीपीआई ने फ़ैसला किया कि वह इस सीट पर चुनाव लड़ेगी और कन्हैया कुमार ही उनके उम्मीदवार होंगे…..”

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर बीते कुछ दिनों से बिहार की सियासत सुर्खियों में हैं।

महागठबंधन की ओर से टिकट नहीं मिलने के बाद अब छात्र नेता कन्हैया कुमार बेगूसराय सीट से ही सीपीआई की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

kanhaiya kumar1

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सुरवरम सुधाकर रेड्डी ने इसकी घोषणा की। इस सीट से उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह से होगा। नवादा से सांसद गिरिराज सिंह को इस बार बेगूसराय से टिकट दिया गया है।

माना जा रहा है कि कन्हैया की उम्मीदवारी को अन्य वामपंथी दल भी अपना समर्थन देंगे और वह संयुक्त लेफ्ट दलों के साझा उम्मीदवार होंगे।

इससे पूर्व सीपीआई के केंद्रीय नेताओं से लेकर के राज्य नेतृत्व यह उम्मीद लगाए बैठी थी कि राजद कन्हैया कुमार को महागठबंधन का उम्मीदवार बनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version