“भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर उनका आधार व अंगूठे के निशान सिम विक्रेता द्वारा लेकर पीडीएस डीलरों को बेचा जा रहा था और उस सिम के जरिए पीडीएस डीलर राशन डकार करे थे ….”
एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। जमशेदपुर पुलिस ने फर्जी सिम के कार्ड के जरिए गरीबों का अनाज डकारने वाले सात पीडीएस डीलरों को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से धर दबोचा है। पुलिस ने फर्जी नाम से सिम जारी करनेवाले को भी पकड़ा है।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जमशेदपुर के पीडीएस डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है। जमशेदपुर पुलिस ने इनके पास से 438 फर्जी सिम कार्ड, 13 मोबाईल, 1 लैपटॉप और एक टैब भी बरामद किए है।
घटना की जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि बेहद ही शातिराना अंदाज में इस गोरखधंधा को अंजाम दिया जा रहा था।
एसएसपी ने बताया कि भोले- भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर उनका आधार और अंगूठे के निशान सिम विक्रेता सचिन कुमार दास द्वारा लेकर पीडीएस डीलरों को बेचा जा रहा था।
इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पूरे गिरोह को एक साथ दबोचने की रणनीति बनाई गई और जमशेदपुर के सोनारी, जुगसलाई, सीतारामडेरा और ओलीडीह के पीडीएस डीलरों को दबोचा गया।