Home देश पानी में बह गया सीएम प्रोत्साहन राशि से बना शवदाह गृह

पानी में बह गया सीएम प्रोत्साहन राशि से बना शवदाह गृह

0

ओरमांझी (आमोद)। पिछले वर्ष सितंबर माह में आई बारिश से रांची जिले के ओरमांझी में बना दो लाख राशि का शवदाह गृह पानी में बह गया।

ormanjhi cruption 1प्रभारी प्रमुख जयगोविंद उर्फ लालु साहू ने पंचायत के प्रतिनिधि व समाजसेवी लोगों के साथ रविवार को शवदाह गृह का निरीक्षण किया और कहा शवदाह गृह का रिपेयर व शमशान घाट में एक शमशान सेड का निर्माण कराया जाएगा।

उपस्थित लोगों के साथ शमशान स्थल पर पौधा लगाने व अन्य सुविधा व्यव्स्था बनाने के संबंध में चर्चा भी किया।

मौके पर भाजयुमो जिला संयोजक रोहन वर्मन, सत्यमराज कुश्वाहा, उप मुखिया प्रयाग महतो, पूर्व मुखिया दीपक बड़ाईक, समाजसेवी उमाशंकर साहू, सत्यनारायण तिवारी, श्यामकिशोर महतो, नीरज पांडेय, वार्ड सदस्य आनंद कुमार, योगेंद्र मुंडा, मनोज नायक, कुंजबिहारी नायक, आशीष साहू उर्फ चुन्नू सहित कई लोग उपस्थित थे।

प्रोत्साहन राशि से बना था शवदाह गृह

ओरमांझी पंचायत में मीना देवी के निर्विरोध मुखिया बनने पर पंचायत को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में दो लाख रूपया मिला था।

उसी राशि से डोमा नदी किनारे ओरमांझी स्थित दो फरवरी को शवदाह गृह निर्माण का शिलान्यास किया गया।

अप्रैल तक निर्माण भी हो गया। चार माह बाद बारिश में बह भी गई। साथ ही पंचायत का प्रत्साहन राशि दो लाख भी पानी में चला चला गया।      

error: Content is protected !!
Exit mobile version