रहुई, नालंदा (संवाददाता)। इतासँग भदवा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय भदवा स्कूल की शिकायत ग्रामीणों द्वारा काफी दिनों से दी जा रही थी कि ये विद्यालय अक्सर बंद होता है या फिर लेट खुलती है साथ ही समय से पहले बंद कर दी जाती है। इसी शिकायत को लेकर उपप्रमुख चंद्रहास सिंह ने बीते मंगलवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें विद्यालय बंद पाया गया।
निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य सूदन राम, गांव के सरपंच जोगेंद्र पासवान भी इनके कोपभाजन व धमकी के शिकार हो चुके है। ग्रामीण महेंद्र राम,धनराज राम , छात्रा पूनम कुमारी, पूजा कुमारी व अन्य लोगो ने बताया कि ये अक्सर विद्यालय देर से आते है वही कई बार तो विद्यालय खोलते भी नही है। निरीक्षण करने जाती जीविका दीदी को भी धमकी दी जाती है।
इस शिक्षक का घर भी इसी पंचायत में है जिसके कारण ये हमेशा किसी से भी लड़ाई करने के ही मूड में रहता है। उप प्रमुख को इसके अपशब्द से काफी आहत होना पड़ा ।
जिसके बाद आज गुरुवार को उप प्रमुख ने एक लिखित शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व बीडीओ सुमित कुमार को देकर की। इन्होंने बताया कि ये शिक्षक किसी भी सूरत में प्रधान शिक्षक के लायक नही है। इसे तत्काल यह से हटा कर किसी दूसरे विद्यालय में भेज दिया जाय।
Related articles across the web
Trial in 2010 killing ends in a hung jury Anderson Cooper Rolled His Eyes At Kellyanne, And Fox Has A Sad Stream Mach-Hommy & Knxwledge The Spook… New reality show? Prince’s Siblings Request to be Named Rightful Heirs Teacher turnover, ‘chronic’ absenteeism prevalent at 38 schools once targeted for closure III MEF’s new sergeant major has lofty goals for Okinawa Marines