बिहारशरीफ (संवादादाता/एम फिरदौसी)। नालंदा जिला-पुलिस प्रशासन की ओर से आगामी 21 मई को होने वाले निकाय चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव में गड़बड़ी व भयादोहन करने का मंसूबा पाले बदमाशों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
एसपी कुमार आशीष से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने 19 बदमाशों पर सीसीए लगाने की अनुमति प्रदान की।
बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत वैसे बदमाशों पर कार्रवाई की गई है, जिनसे निकाय चुनाव में विधि–व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी। जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है उन्हें आदेश दिया गया है कि वे प्रतिदिन निर्धारित थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।
थानाध्यक्ष को भी निर्देश दिया गया है कि वे बदमाशों की उपस्थिति प्रतिदिन जिला विधि शाखा को प्रेषित करें। बीसीसीए कार्रवाई के जद में आए बदमाशों को भी सख्त निर्देश है कि वे अपने पास कोई घातक वस्तु नहीं रखें एवं अपना आचरण एक आम नागरिक की तरह रखेंगे। कोई संदिग्ध कार्य नहीं करेंगे।
आदेश का अनुपालन 20 जून 2017 तक किया जाना है। एसपी के निर्देश पर सभी थानों में बदमाशों की नई सूची भी तैयार की जा रही है।
इन पर लगा सीसीए
नगर थान के बनौलिया दीपू खां, राजू मियां उर्फ जाहिद लहेरी नवाबटोली, मो.शकील डॉन नगर थाना, बनौलिया, मो. मोईन इसलामपुर, लोहार टोली, कारू यादव इसलामपुर, मल्लिकसराय, विनय पासवान दीपनगर देवीसराय, सुजीत कुमार, दीपनगर देवीसराय, बौना यादव उर्फ पवन इसलामपुर, मल्लिकसराय, मनोरंजन प्रसाद इसलामपुर, कोरावां, मुन्ना कुमार इसलामपुर, बूढ़ानगर, धनराज यादव नगर थाना, बनौलिया, अजीत पासवान दीपनगर देवीसराय, गोलू उर्फ पहलवान इसलामपुर कोबि, उमेश कुमार उर्फ बाबा इसलामपुर बूढ़ानगर, विरेन्द्र कुमार इसलामपुर अतासराय, राहुल कुमार इसलामपुर राणाप्रताप नगर, शिवपूजन प्रसाद इसलामपुर बूढ़ानगर मुजाहिद उर्फ रॉकी लहेरी के कटरा खानकाह और दीपनगर के मघड़ासराय निवासी विरेन्द्र चौधरी।