नालंदा(प्रमुख संवाददाता)। नालंदा में एक बार फिर से हत्याओं का दौर चल पड़ा है। बालू ढोने से इंकार करना दो मजदूरों को महंगा पड़ गया और उन्हें इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी । बालू माफियाओ ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दो मजदूरों को गोलियों से भूंन डाला ।इस घटना में दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।
घटना की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस गाँव पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिहारशरीफ के बीडीओ अंजना दत्ता ने बताया कि फिलहाल जिला प्रशासन ने मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख की सहायता राशि प्रदान की गईं है ।
इधर एसपी कुमार आशीष ने गाँव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड तोड़ छापेमारी कर रही है ।
बताते चले कि जिले में बालू माफिया अवैध खनन में लगे हुए हैं ।रात के अंधेरे में बालू की अवैध खनन उनके द्वारा की जा रही है।पिछले महीने भी बालू खनन के वर्चस्व में गोलीबारी हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी । दीपनगर, सारे, गिरियक , बिंद , अस्थावा में वर्षों से पुलिस और जिला प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर अवैध खनन का धंधा चल रहा है ।जिससे जिला प्रशासन को लाखों के राजस्व हानि हो रही है ।
Related articles across the web
Megan: I made him wait Women’s water polo thunders to 47th straight win County settles lawsuit threat over alleged Facebook retaliation by sheriff Social Media Marketing Tips to Help Small Businesses Stand Out NULGE Woos Nigerians For Local Government Autonomy Kodak Black Announces Debut Album Painting Pictures Tobias Ellwood MP shakes police officer’s hand days after trying to save the life of Pc Palmer BaT Auction: 7K-Mile 2008 Porsche Cayman 5-Speed Republicans Are Trying to Elevate Elizabeth Warren. So Are Democrats. DCEU Wonder Woman Has Her Father’s Power?