नालंदा ( राम विलास )। नालंदा के रास बिहारी हाई स्कूल में 38 बिहार बटालियन एनसीसी कैडटों का संयुक्त वार्षिक दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को शुरू हुआ । यह शिविर 28 मई तक चलेगी।
शिविर का उद्दघाटन सी ओ आई कर्नल एस के यादव ने किया। उन्होने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर में एन सी सी कैडेटों को अच्छे नागरिक, अच्छा शिक्षक ,देशभक्ति का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैडेटों को आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन को जीवन में अपनाने पर बिशेष बल दिया गया।
इस शिविर में मगध प्रमंडल के अंतर्गत आरा, गया, औरंगाबाद, बक्सर, सासाराम, नालन्दा, नवादा एवं पटना जिले के 34 कॉलेज एवं स्कूल के कैडेट हिस्सा ले रहें है।
इस शिविर में 46 लड़की कैडेट भी भाग ले रही हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को ड्रिल,शस्त्र प्रशिक्षण, मानचित्र अध्यन, युद्ध विद्या,आपदा प्रबंधन, एवं समाज सेवा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिविर में 22 राइफल से फायरिंग प्रतियोगिता करायी जाएगी। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शनकरने वाले कैडेटो को थल सेना कैम्प में दिल्ली भेजा जाएगा।
21 जून को अन्तर्रासन्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिये पतंजलि के योगा शिक्षक के द्वारा शिविर के दौरान प्रतिदिन एक घंटे का योग प्रशिक्षण क्लास चलेगी।
इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों के प्रशिक्षण के लिए 24 आर्मी स्टाफ के द्वारा प्रशिक्षण दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल के प्रशिक्षण वर्ष में उत्कृट कार्य करने बाले एस यू ओ धीरज रघुबंशी किसान कॉलेज,एस यू ओ सुभम कुमार, ए एन एस कॉलेज बाढ़, यू ओ बिट्टू कुमार एस पी एम बिहारशरीफ,सहित चौबीस कैडेटों को एक-एक हजार रुपया देकर पुरस्कृत किया गया ।