नगरनौसा, नालंदा (संवाददाता)। विकसित बिहार के 7 निश्चय आर्थिक हल,युवाओं को बल पर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकृत उच्य विद्यालय नगरनौसा के प्रांगण में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि बिहार स्टूडेन्ट क्रेटिड कार्ड योजना के तहत 12वीं पास बिद्यार्थीयो को उच्य शिक्षा के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओ को राज्य सरकार अपनी गारंटी पे बैकों से जोड़4लाख तक शिक्षा ऋण मुहैया कराती हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 20 से 25 बर्ष तक के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पे 1 हजार रुपया प्रतिमाह के दर से स्वयं सहायता भत्ता 3 वर्षो के लिए दिया जाता हैं एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15 से 25 बर्ष के युवा जो मैट्रिक अथवा इंटरमीडिएट उतीर्ण हैं, उन्हें भाषा (हिन्दी/अंग्रेजी) एवं संवाद कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही योजना से जुड़े अहर्ताएं एवं शर्ते , योजना के लाभ लेने के लिए आवश्यक कागजात के साथ निम्न बिंदुओं पे छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दिए।
इस कार्यशाला में बीडीओ अरबिन्द कुमार,सीओ कुमार बिमल प्रकाश,सीडीपीओ अंजू कुमारी,बीओ इंदु कुमारी,बीपीएम नितेश कुमार,सांख्यकी पदाधिकारी संतोष कुमार,अमित कुमार,नितेश कुमार,रबी शंकर,हंस कुमार,आशीष कुमार,बिजेंद्र कुमार मुखिया अरुण कुमार,राजू चौधरी,सतीश कुमार सहित सैकड़ो छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
Related articles across the web
‘On Contact With Chris Hedges’: Eugene O’Neill Shatters the American Myth in ‘Electra’ College student volunteering at track event near Chicago killed in hammer-throw accident UKIP candidate who is attracted to gorillas says gays shouldn’t come out 75 today, Barbra Streisand sings Debussy Michigan Air Force pilot flew bomber under Mackinac Bridge on this day in 1959 NYC house fire kills 5, including 3 children The Galaxy S8 is a beautiful phone, but it’s also extremely fragile Weeks after….no word on probes into $605m drug purchase Code Vein Will Have “Unique” Style That Is Neither Anime Nor Realistic; Footage Due in May Katsina Govt To Re-introduce Inter-schools, Inter-house Sports Competitions