दिलचस्प बात यह है कि नगरनौसा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच अतिक्रमणकारियों को दो घंटे में अवैध गुमटियों हटाने को कहा। लेकिन वहीं, लेकिन चंडी पुलिस आकर गुमटी को जिस प्रकार अतिक्रमण कर रखा गया था, उसके द्वारा जस की तस रखने को कहा।
ऐसे में आम लोगो के बीच चर्चा होनी स्वभाविक है कि विवाद नगरनौसा थाना क्षेत्र की है तो उसमें चंडी थाना पुलिस फटे में अपनी टांग क्यों घुसेड़ रही है।
जबकि चंडी-नगरनौसा थाना की सीमा पर अवस्थित रामघाट पर कोई अपराधिक घटना होती है तो कई मौकों पर दोनों थाना की पुलिस अपनी सीमा से बाहर होने की बात पल्ला झाड़ते दिखे हैं।
उधर, कहा जा सकता है कि नगरनौसा अंचलाधिकारी द्वारा सुबह में कार्यालय कर्मचारी को भेज सभी अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने सोमवार को खुद मामले की तहकीकात कर अतिक्रमण जल्द से जल्द घटाने का आश्वासन दिया है।