अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      तीन दिवसीय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

      राजगीर (नीरज)। भारतीय यात्रा एवं पर्यटन संस्थान भुनेश्वर के द्वारा तीन दिवसीय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नालंदा जिला के राजगीर गार्गी ग्राण्ड में 60 से ज्यादा पर्यटन में जुड़े नीति सहयोगीयों की बैठक की गई।

      RAJGIR NEWS 1इस अवसर पर पर्यटन मंत्रालय के द्वारा देश के 450 पर्यटन स्थानों को चयनित किया गया था जिसमें बिहार से 10 पर्यटक स्थलों को प्रथम फेज में तथा 6 पर्यटक स्थलों को द्वितीय फेज में चयन किया गया। जिसमें राजगीर नालंदा पावापुरी बोधगया गया एवं सीतामढ़ी मै इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

      पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बिहार मै अभी तक 16000 पर्यटकों, 8000 स्कूल विद्यार्थियों एवं 900 पर्यटक से जुड़े नीति सहयोगियों को जागरुक किया गया।

      इस कार्यक्रम में 60 नीति सहयोगियों को आई आई TTM भुवनेश्वर के डॉक्टर शरद लेका ने संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के व्यक्तित्व जोड़ कर अपनी बातों को रखा तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

      RAJGIR NEWS 2

      सभा के मुख्य अतिथि सुनील कुमार हेड क्लर्क ए एस आई प्रदीप राय बिहार टूरिज्म के यदुनंदन सिंह, गाइड एसोसिएशन कमना जी, प्रेसिडेंट गार्ड एसोसिएशन डॉक्टर कौशल कुमार एवं अभय प्रताप सिंह और अविनाश कुमार चौहान,प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरियक, अंचलाधिकारी गिरियक आदि ने भी स्वच्छता से जुड़ी अपनी अपनी विचारों को लोगों ने साझा किया।

      सभा में गाइड एसोसिएशन के टेल ट्रैवल एजेंट, होटल, ई रिक्शा चालक, सोम मेनिया, फुटपाथ एसोसिएशन के लोग ने भाग लिया था।

      इसके लिए गिफ्ट तथा भोजन का आयोजन आई आई टी टी एम द्वारा कार्य का सफल पूर्वक संचालन किया  गया इस अवसर पर टोपी कचरा थैला एवं कलम एल्बम पेपर भी नोट करने के लिए दिया गया। इस अवसर पर संगठन से जुड़े लोग आमंत्रित थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!