Home देश डीएफआईडी टीम ने नालंदा लोक शिकायत निवारण प्रक्रिया का किया अवलोकन

डीएफआईडी टीम ने नालंदा लोक शिकायत निवारण प्रक्रिया का किया अवलोकन

0

बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के तहत दी जाने वाली सुविधाओं एवं इसके कार्य प्रणाली का अध्ययन डीएफआईडी की टीम ने किया।

इस टीम में इंक्लूसिव ग्रोथ एंड इन्वेस्टमेंट के हेड इंद्रनील सरकार, सीनियर इकोनॉमिक एडवाइजर स्टुअर्ट डेविस एवं इकोनॉमिक एडवाइजर संजुक्ता राय तथा ग्रो बिहार के सदस्य अब्दुल रहीम, बी मुरलीधरन, पूजा शर्मा, नीलेश पांडेय आदि शामिल थे।nalanda lok shikayat nivaran1

डी एफ आई डी की टीम ने नालंदा जिला समाहरणालय स्थित जिला लोक शिकायत निवारण अधिकार कार्यालय की कार्यप्रणाली का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं सुनवाई को भी देखा।

सुनवाई के लिए आए हुए लोगों से भी बात किया। शिकायत निवारण कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मियों से भी कार्यों के तरीकों की जानकारी ली।

टीम के सदस्यों ने इस अधिनियम के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की काफी प्रशंसा की एवं बताया कि लोगों के समस्याओं के प्रभावी निदान के लिए यह बहुत ही बेहतरीन व्यवस्था है।

इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा एवं अन्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version