Home देश कचरे की चिंगारी से भड़की आग, पुआल टाल हुआ खाख

कचरे की चिंगारी से भड़की आग, पुआल टाल हुआ खाख

0

AAG 2सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्टेशन रोड के समीप एक पुआल टाल में अचानक आग लग गई।

वहीं आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इधर आग की खबर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और सभी के सहयोग से बड़ा हादसा होने से बच गया।

स्थानीय लोगों की अगर मानें तो किसी शरारती तत्वों ने पुआल टाल के समीप रखे कचरे में आग लगाई, जिसकी चिंगारी उड़कर टाल में रखे पुआल में आ गिरी, जिससे यह हादसा हुआ।

हालांकि इससे कितना का नुकसान हुआ, इसका आकलन अभी किया जा रहा है। वैसे टाल में 50 हजार से भी अधिक के पुआल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version