Home देश इन 18 IPS को मिला सैलरी ग्रेड प्रमोशन, देखिए सूची

इन 18 IPS को मिला सैलरी ग्रेड प्रमोशन, देखिए सूची

0

“बिहार सरकार के गृह विभाग ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन के अनुसार सैलरी ग्रेड में प्रमोशन का लाभ इन पुलिस अधिकारियों को एक जनवरी 2019 से ही मिलेगा…..”

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार पुलिस में तैनात 18 आईपीएस अधिकारियों को सैलरी ग्रेड में प्रमोशन मिला है। इसमें चंदन कुशवाहा और राजीव मिश्रा समेत 2010 बैच के 8 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।

इन्हें जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड- 12 के तहत सैलरी ग्रेड में प्रमोट किया गया है।

इस ग्रेड में आईपीएस चंदन कुशवाहा, राजीव मिश्रा के साथ ही मीनू कुमारी, दीपक बर्णवाल, हिमांशु शंकर त्रिवेदी, हरि प्रसाथ एस, धुरत सायली सावलाराम और सुधीर कुमार पोरिका का नाम शामिल है।

बिहार सरकार ने इस सैलरी ग्रेड में प्रमोशन का एक और नोटिफिकेशन सोमवार को जारी किया है। जिसमें 2012, 2014 और 2015 बैच के कुल 10 आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

इनमें 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार, अवकाश कुमार, कुमार आशिष, रवि रंजन कुमार, 2014 बैच के कार्तिकेय के शर्मा, निधि रानी, संतोष कुमार, दयाशंकर और 2015 बैच के कान्तेश कुमार मिश्रा व सुशील कुमार शामिल हैं।

इन आईपीएस अधिकारियों को पुनरीक्षित पे मैट्रिक्स लेवल- 11 में प्रमोट किया गया है।BIHAR IPS

error: Content is protected !!
Exit mobile version