एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी शराब का अवैध कारोबार जारी है। मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। उत्पाद अधीक्षक की टीम ने करीव दो करोड़ रुपये मूल्य की शराब जब्त किया है। इस धंधे में लिप्त दो कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है।
खबर के अनुसार बड़ी चालाकी से ट्रक में आलू के बीच शराब छिपाकर लाई जा रही थी, जिसे जिले के करजा थाना के मड़वन में उतारा जाना था।
लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु की टीम ने ट्रक को कब्जे में लेते हुये दो लोगों को दबोच लिया।
ट्रक में शराब की 6 सौ से ज्यादा कार्टून प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब भरी मिली, जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु के अनुसार इस सिंडिकेट में शामिल लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शराब की यह खेप पूरे सिंडिकेट ने मिलकर मंगवाई है, जिसकी तलाश में उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई की है।