Home आस-पड़ोस अहमदाबाद से दवा के नाम पर नशा का कारोबार, पटना में एक...

अहमदाबाद से दवा के नाम पर नशा का कारोबार, पटना में एक धराया

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। पटना पुलिस व औषधि विभाग की टीम ने रविवार की शाम छापेमारी कर तीन लाख की नशीली दवाएं बरामद की है।

छापेमारी पीरबहोर थाने के रमना रोड स्थित रईस खान व नैयर इमाम के घर पर की गयी। रईस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि उसका कहना है कि उसकी दवा की लाइसेंसी दुकान महेंद्रू में है।drugs

ड्रग इंस्पेक्टर सचिदानंद विक्रांत ने बताया कि सूचना मिली कि रमना रोड में रहनेवाले रईस खान व नैयर इमाम नशीली दवाओं का कारोबार करते हैं।

सूचना के बाद पुलिस के सहयोग से उसके घर पर छापेमारी की गयी। छापेमारी में उसके घर से करीब तीन हजार बोतल नशीली दवाएं मिली। यह दवा अहमदाबाद की एक कंपनी बनाती है। एक बोतल दवा की कीमत 90 रुपए 60 पैसे हैं।

प्रथम दृष्ष्टया छानबीन में दवाएं असली लगती है, मगर इसे नशे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। भारी संख्या में इसका स्टॉक रखना भी कानून जुर्म है।

वहीं हिरासत में लिए गए रईस का कहना है कि वह अपनी दुकान से इस दवा को बेचा करता था। बहरहाल इसकी छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version