Warning: explode() expects parameter 2 to be string, array given in /home4/enowxqmy/public_html/expertmedianews/wp-content/plugins/sneeit-framework/includes/articles/articles-query.php on line 102

BREAKING NEWS

अब रोगियों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगाः स्वास्थ्य मंत्री

संवाददाता

ओरमांझी। अब झारखंड-बिहार के मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। उनका इलाज अब रांची में हो सकेगा।

उक्त बातें झारखड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी  ने बुधवार को प्रखंड के ईरबा स्थित मेदांता की मेडिकल इमरजेंसी और इंटेसिव केयर यूनिट की शुरुआत करते हुए कही।

उन्होने बताया कि आगे चलकर बिहार में भी इसकी शाखा खोलने की योजना है। इसी अस्पताल ने मुझे जीवन दान दिया था, इसिलए इससे मेरा पुराना नाता है डा. त्रेहन मानव नहीं, बल्कि महामानव हैं।

इसके पूर्व  मंत्री ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर डा. नरेश त्रेहन और मेदांता के सीईओ डा. पंकज साहनी मौजूद थे।

डा. नरेश त्रेहन ने कहा कि हमारे पास झारखंड, बिहार के बहुत मरीज जाते थे। उनको दिल्ली न आना पड़े, इसके लिए हमने झारखंड में शुरुआत की है। इसके बाद बिहार, यूपी और असम जाएंगे।

 उन्होंने कहा कि अब झारखंड के मरीजों को जल्द से जल्द जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे।

विदित हो कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुबर दास की आने की सूचना थी। अस्पताल प्रबंधन की ओर से उनके आने के खूब प्रचार प्रसार भी किए गय़े। लेकिन अपरिहार्य कारणवश वे कार्यक्रम में शरीक नहीं हो पाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!